कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की कुलपति प्रो० नीलिमा गुप्ता का विश्वविद्यालय कुलपति के रूप में सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने पर उनका सम्मान समारोह यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफहेल्थ साइंसेस के कांफ्रेस हाल में विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों व स्टाफ द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रो० नीलिमा गुप्ता, कुलपति, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर, श्री धीरेन्द्र कुमार तिवारी, वित्त अधिकारी, डा0 अनिल कुमार यादव, कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक तथा प्रो0 आर0सी0 कटियार, कोआर्डिनेटर, एकेडमिक रिसोर्स सेंटर, प्रो० संजय स्वर्णकार, डीन एकेडमिक, प्रो० संजय कुमार श्रीवास्तव, डा0 अंशू यादव, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआइस अवसर पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक, प्रो० संजय स्वर्णकार ने कार्यक्रम का परिचय कराया तथा सभी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि कुलपति महोदया ने दिनांक 19 फरवरी, 2018 को कार्यभार ग्रहण किया था। कुलपति महोदया द्वारा दो वर्षों में किये गये कार्यों एवं विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि कई बार कार्य करने में ऐसा लगा कि यह कार्य असम्भव सम्मान है, किंतु कुलपति महोदया से परामर्श के दौरान तत्काल समस्या का समाधान हो गया। इससे उनकी कार्यशैली का पता चलता है। प्रो० आर0सी0 कटियार, कोआर्डिनेटर, एकेडमिक रिसोर्स सेंटर, श्री धीरेन्द्र कुमार तिवारी, वित्त अधिकारी, डा0 ए0एस0 भटनागर, निदेशक, श्री अटल बिहारी बाजपेयी विधि संस्थान, श्री पारस नाथ मिश्रा, असि0 रजिस्ट्रार, प्रो0 संजय कुमार श्रीवास्तव, डा0 अंशु यादव, डीन, सम्मान समारोह गुरुवार, 20 फरवरी, 2020 स्टूडेंट वेलफेयर, श्री सत्य प्रिय सावंत, कर्मचारी नेता, डा0 राशी अग्रवाल व डा0 रश्मि गोरे ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कुलपति महोदया द्वारा किये गये कार्यों तथा उनके कार्यशैली की प्रशंसा की। सम्मान कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने कुलपति महोदया को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कुलपति महोदया द्वारा एक केक भी काटा गया। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की कुलपति प्रो0 नीलिमा गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरा प्रयास है कि विश्वविद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति करे। मैं प्रयासरत हूँ कि इस बार विश्वविद्यालय को नैक में अच्छी ग्रेड मिले। शिक्षा के संबंध में गर्वनेस में जो कमियां हैं उनको दूर करने के लिए मैं प्रत्येक प्लेटफर्म पर आवाज उठाती हूँ। विश्वविद्यालयों को कर्मचारियो के खाली पद भरने हेतु स्वायतता दी जाए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय परिसर के अनुदानित व सेल्फ फाइनेंस विभागों के शिक्षकों के खाली पद भरे जायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रयास कर रही हैं कि विश्वविद्यालय के स्ववित्तपोषित विभागों में वेतनमान में कार्यरत शिक्षकों को 7वें वेतनमान का लाभ मिले तथा ऐसे शिक्षकों का प्रमोशन भी होउन्होंने कहा कि वह प्रत्येक सरकारी फेरम पर शिक्षा के क्षेत्र में जी.डी.पी. पर होने वाले खर्च को 2 से 7 प्रतिशत करने का सुझाव दे रहीं हैं, जिससे कि शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य हो। उन्होने सभी से अपील की आपने दो वर्षों में जैसा मुझे साथ दिया है उससे अच्छा मुझे आगे भी साथ दें तथा विश्वविद्यालय को बुलंदियों पर ले जाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम का संचालन यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफहेल्थ साइंसेस के कोआर्डिनेटर डा0 प्रवीन कटियार द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक, टा० अनिल कमार यादव द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षकगण-प्रो० परेशान दीप सिंह टा अजय कुमार गुप्ता, डा0 बृजेश कटियार टा० रविन्द्र नाथ कटियार, डा0 विवेक सिंह सचान, डा0 रश्मि गोरे, डा0 संदेश गुप्ता, श्री चन्द्रशेखर कुमार, श्री दिग्विजय शर्मा, श्रीमती नेहा शुक्ला, डा0 भारती दीक्षित, डा0 सीमा जायसवाल, डा0 मीनाक्षी गुप्ता, डा0 ए0 राजिन्द्रन, डा0 विनोद दोहरे, डा0 आर0पी0 सिंह, डा0 सिधांशु राय, डा0 अर्पणा कटियार, डा0 चारू खान, डा0 प्रहलाद सिंह, डा0 लोकेश्वर सिंह, डा0 अनिल त्रिपाठी आदि तथा अधिकारीगण में श्री संतलाल पाल, श्री वी0के0 मौर्या, श्री जितेन्द्र वर्मा, श्री ज्ञानेन्द्र कुमार, श्री दिनेश कुमार मौर्या, श्री पारस नाथ मिश्रा आदि व कर्मचारीगण में श्री जैकब वर्गिस, श्री विनय, श्री सत्यप्रिय सावंत, श्री मनीष द्विवेदी, श्री हरिओम, श्री अंजनी शुक्ला, श्री राम सिंह आदि उपस्थित थे।
विश्वविद्यालय की प्रो0 नीलिमा गुप्ता का किया गया सम्मान